धवल विलास कैलाश का
काल की चौपाल हूं
डमरू त्रिपुण्ड त्रिशूल ब्याल
साक्षात मै त्रिकाल हूं
चन्द्र गंगा गौरी गणेश
ब्रह्मा विष्णु महेश हूं
महा गरल महा सरल
लिपटा मृगेंद्र छाल हूं
विध्वंस हूं त्रिलोक का
साक्षात मैं महाकाल हूं
हिम शिखर की श्रृंखला
मैं धवल विलास हूं
नितान्त श्वेत दुग्ध सा
आशुतोष का निवास हूं
मां पार्वती का मोहपाश
सब दुखों का सर्वनाश हूं
मैं कैलाश हूं
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
if you loved this, then you are definitely going to love this also 👇
( https://bishtedition.com/main-ram-hun/ )
मैं पहाड़ हूं !
घाटियों से चोटियों तक
हिम्मतों से कोशिशों तक
एक इम्तेहान हूं
करीब आसमान के
ऊंचा खड़ा मचान हूं !
कहीं चीड़ देवदार हैं
कतार में चिनार हैं
ऊंचाईयां हरी भरीं
गजब के ये दयार हैं
अडिग अचल अटल प्रबल
पर्वतों से भरा पटल
धरा से आसमान तक
सृष्टि मैं स्वयं में सकल
बाधाओं में परम हूं मैं
जिजिविषा चरम हूं मैं
घिरा सदा मैं शीत से
पर स्वभाव से गरम हूं मैं
ढका हुआ मैं बर्फ से
रास्ता उजाड़ हूं
बादलों को चूमता
आसानियों को लताड़ हूं
जो कभी झुका नही
जो कभी चुका नही
खड़ा धरा के वक्ष पर
हवाओं की पछाड़ हूं !
गूंजता ब्रह्माण्ड में
मैं धरती की दहाड़ हूं
मैं पहाड़ हूं !
शब्द सेवक :
विजय बिष्ट ‘पहाड़ी‘
“मै महाकाल हूं” कविता पार्वती पति शिव के शिवत्व स्वरूप यथा मस्तक पर चंद्रमा,सिर पर गंगा,तीन नेत्र,गले में विष, विभूति रमाएं बाघम्बर लपेटे शोभायमान छवि को पूर्णरूपेण अभिव्यक्ति प्रदान करती कविता हैं।कवि की कविताई की पूर्णता का नाम शिव हैं।अब आप पूर्ण हैं। महादेव के चरित्र वर्णन में असमर्थता व्यक्त करते हुए महाकवि तुलसीदास स्वयं स्वीकार करते हुए कहते हैं कि “चरित सिंधु गिरिजा रमन बेद न पावहिं पारु। बरनै तुलसीदासु किमि अति मतिमंद गवांरु।।
सादर प्रणाम
आपके द्वारा कविता का स्नेहपूर्ण आकलन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मार्गदर्शन प्रदान करते रहिएगा 🙏🙏
शिव जितने सरल है समझना उतना ही कठिन है
सत्य कहा आपने
अच्छी लाइन लिखी है।
जय बम बम भोले।
Thanks for responding 👍
मेरे प्यारे कवि दोस्त पर हमे गर्व है अति सुन्दर शिव महिमा
आप ऐसे ही अच्छा अच्छा लिखते रहें।
Thanks for your lovely comment ❤️
बहुत सुंदर सर
Thanks for feedback Sir
सर कविता बहुत अच्छी है
बहुमुखी प्रतिभा के धनी विजय भाई आपका यह प्रयास भी हमेशा की तरह कुछ विशेष है
धन्यवाद पाण्डेय जी
यदि आपको आनंद आया हो तो अन्य मित्रों के साथ भी इसे साझा कीजिएगा
Ati sundar 🙏