क्या Shivam Dubey भारत के अगले भरोसेमंद ऑलराउंडर हो सकते हैं 

इस समय क्रिकेट भारतीय क्रिकेट में यह चर्चा जोरों पर है कि क्या Shivam Dubey भारत के अगले भरोसेमंद आलराउंडर  हो सकते हैं

रविवार को इंदौर में खेले गए दूसरे T20 मैच में, भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 से जीत हासिल कर ली है। इस जीत में नए उभरते हुए खिलाड़ी शिवम का प्रदर्शन चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। इस जीत में शिवम दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही. दुबे ने 32 गेंदों पर 63 रनों के साथ शानदार पारी खेली, जिसमें पाँच चौके और चार छक्के शामिल थे। साथ ही उन्होंने यशस्वी जयसवाल के साथ 92 रनों की साझेदारी भी की और एक विकेट भी लिया।

71749468
Shivam Dubey (pic credit: https://thecricketlounge.com)

पहले मैच में मोहाली में भी उन्होंने 40 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी, जिसमें पाँच चौके और दो छक्के शामिल थे। दोनों मैचों में शिवम दुबे नॉट आउट रहे हैं और मोहाली में उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। वह टी20 मैच में कम से कम एक विकेट और अर्धशतक बनाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं. ऐसा करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी हैं, इससे पहले युवराज सिंह तीन बार और विराट कोहली दो बार ये कारनामा कर चुके हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की मौजूदा T20 सिरीज़ के पहले दो मैचों में अर्धशतक लगा चुके इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को अब सलेक्टरों के लिए आगे के मैचों में अनदेखा करना मुश्किल होगा। 

मुंबई में जन्मे शिवम दुबे की पावरहिटिंग की हर तारीफ़ की जा रही है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने लगी है कि शिवम दुबे हार्दिक पांड्या का विकल्प हो सकते हैं. वैसे एक-दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन से ही किसी खिलाड़ी के बारे में कोई बड़ी भविष्यवाणी तो नहीं की जा सकती लेकिन जिस जबरदस्त फार्म में शिवम दुबे अभी चल रहे हैं वह निश्चित ही भारतीय टीम में उनके दावे को मजबूत करता है। इस जीत के बाद दुबे ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा उनके प्रदर्शन से खुश हैं. 

दुबे ने बताया कि वो और जायसवाल दोनों ही स्ट्रोक प्लेयर है और हम अपना खेल जानते हैं। मैं स्पिनरों के खिलाफ टारगेट कर रहा था। लक्ष्य भी कोई बहुत बड़ा नहीं था हम खेल को पहले भी खत्म कर सकते थे।

कप्तान रोहित शर्मा ने दुबे के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि वह लंबी कद काठी का मजबूत खिलाड़ी है और स्पिनरों के खिलाफ बहुत अच्छी तरह से खेल सकता है और यही उसकी ताकत है

 

2 thoughts on “क्या Shivam Dubey भारत के अगले भरोसेमंद ऑलराउंडर हो सकते हैं ”

  1. रत्नाकर दुबे

    हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में शिवम दूबे सर्वश्रेष्ठ है।एक – दो मैचों में ही अपने को स्थापित करने के दवाब के बावजूद अद्वितीय प्रदर्शन करना उनके खेल प्रतिभा को दर्शाता है। बीसीसीआई को ऐसे आलराउंडर खिलाड़ियों को निश्चित अवसर प्रदान करना चाहिए। जिससे किसी विशेष पर निर्भरता की स्थिति से मुक्ति मिलेगी।
    दमदार विश्लेषण सर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top