Bungee Jumping: Thrill Of Playing With Death

 

Bungee Jumping: Thrill of Playing With Death
Bungee Jumping: Thrill of Playing With Death

Extreme Adventure Sports की दुनिया में, एक खेल ऐसा भी है जो मौत के डर से आंख से आंख मिला कर सामना करने के पागलपन का प्रतीक है। यह एक ऐसा खतरनाक खेल है जो दिलों की धड़कनों तेज़ कर देता है, और नसों में एड्रेनालाईन (Adrenaline) को गोली की तेजी से दौड़ा देता है। इस खेल को खेलने वाले लोगों का तो जो भी हाल होता होगा लेकिन इसे देखने वालों की सांसें भी रुकी की रुकी रह जाती हैं, लेकिन फिर भी दुनियां में इस खेल के दीवानों की कोई कमी नहीं। 

हम बात कर रहे हैं बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) की जिसमें आपको जानलेवा डर और उत्साह के cocktail का घूंट पी कर गहरी खाई में डुबकी लगा देनी होती है और इसके बाद आपको एक पल के लिए जिंदगी और मौत के बीच के सारे फांसले मिटते हुए नजर आएंगे, और बदले में आपको मौत से मुलाकात करने का ऐसा रोमांच मिलेगा जिसे आपने जिंदगी में कभी भी महसूस नहीं किया होगा। इस पूरे काम में आपकी जिंदगी की डोर आपके पैर में बंधी हुई एक रस्सी से बंधीं हुई होगी। 

बंजी जंपिंग को चरम रोमांच चाहने वालों का सपना कहा जाता है, कमजोर दिल वाले तो इसे करना छोड़िए, देखकर ही घबरा जाते हैं। बंजी जंपिंग को करने लिए बहुत सारी हिम्मत और उससे भी ज्यादा पागलपन और उसके साथ रोमांच की कभी न मिटने वाली प्यास की जरूरत होती है। 

कल्पना कीजिए कि आप बादलों की ऊंचाई पर एक ऊंची चट्टान के किनारे पर खड़े हैं, और बस आपके पैरों में एक रस्सी बंधी हुई है जो आपको धरती से बांधे हुए है। भय और उत्साह के रोमांच से आपके रोंगटे खड़े हैं, हवा आपके कानों में सांय सांय कर रही है मगर आपके कान आपके दिल की धड़कनों की आवाज से बहरे हुए जा रहे हैं, आपके मन के अंदर ‘हां’ और ‘ना’ के बीच जबरदस्त द्वंद चल रहा है। 

याद करिए अपनी जिंदगी में ऐसा आपने कब महसूस किया था? अगर अपनी जिंदगी में आपने ऐसा कुछ कभी महसूस नहीं किया हो तो आप बंजी जंपिंग से इस एहसास से गुजरने के रोमांच का आनंद उठा सकते हैं।

वास्तव में यह मौत के डर के साथ टकराना ही है जो बंजी जंपिंग को इतना सम्मोहक अनुभव (compelling experience) बनाता है। उस क्षण आपका मन अनिश्चितताओं से भरा हुआ रहता है, आप धरती और आकाश के बीच में लटके हुए हो, आपका अस्तित्व आपके पैर में बंधी हुई रस्सी पर निर्भर है, उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, दिल रोमांच के मारे फटने को तैयार है और फिर आप अपनी जान को हथेली पर रखकर खुद को गहरी खाई में फेंक देते हैं

Life is Either a Daring Adventure or Nothing
Life is Either a Daring Adventure or Nothing

यह अनुभूति अकल्पनीय और अवर्णनीय है – आप अनन्त में अनन्त वेग से गिरते जा रहे हैं, समय थम चुका है, संवेदनाओं के सभी रंग धुंधले पड़ चुके हैं, लगता है आप भारहीन और बंधन मुक्त होकर अनंत यात्रा पर निकल चुके हैं परंतु आप फिर भी जीवित हैं। 

फिर अचानक दूसरा क्षण आता है जब आपके पैर से बंधी हुई रस्सी पूरे प्रतिरोध के साथ तन जाती है और एक झटके के साथ आपका अनन्त में मुक्त-पतन रुक जाता है।

ऐसा लगता है आप हवाओं में बने हुए किसी अदृश्य फर्श से टकरा कर वापस ऊपर की ओर उठने लगते हैं, लगता है जैसे हाथ से निकल चुकी जिंदगी को आपने फिर से मुट्ठी में कर लिया है।

 

Purest Form Of Thrill
Purest Form Of Thrill

निलंबन के उस क्षण में, जैसे ही आप नीचे की गहरी खाई के ऊपर अनिश्चित रूप से लटकते हैं, आपको मुक्ति की अद्भुत अनुभूति होती है। यह मृत्यु के मुंह से वापस आने जैसी अनुभूति होती है, भय पर विजय पाने की अद्वितिय अनुभूति होती है, यह जीवन की क्षण भंगुरता को निकट से देखने की अनुभूति होती है।

जब आप मृत्यु और जीवन को इतनी निकटता से एक दूसरे से भेंट करते हुए देखते हैं तो थोड़ी देर के लिए आप उन्माद युक्त व्यक्ति से दार्शनिक बन जाते हैं। यही वह क्षण होता है जब आप मृत्यु और जीवन जीने की जिजिविषा से एक साथ साक्षात्कार करते हैं।

लेकिन बंजी जंपिंग सिर्फ एक शारीरिक रोमांच से कहीं अधिक है; यह स्वयं जीवन का एक रूपक है। यह हमें अपने डर का सामना करना, अनिश्चितता को गले लगाना और अनन्त में छलांग लगाना तथा मृत्यु के सागर में जीवन की संभावना को ढूंढना सिखाता है।  यह हमारे उस विश्वास को और दृढ़ करता है कि हमारा सबसे बड़ा पुरस्कार हमारे आराम क्षेत्र के दूसरी तरफ होता है जिस तरफ हमने कभी जाने की हिम्मत ही नहीं करी। यह हमारे शरीर के अंदर एड्रेनालाईन का विस्फोट है जो अनन्त में हो रहे मुक्त पतन को अनन्त आनंद का स्रोत बना देता है। 

यदि आप मौत से खेलने के रोमांच की अनुभूति करना चाहते हैं, जीवन की क्षणभंगुरता की अनुभूति करना चाहते हैं, मौत के डर को धता बताना चाहते हैं, जीवन और मृत्यु को नजदीक से मुलाकात करते हुए देखना चाहते हैं, जीवन और मृत्यु के द्वंद के रोमांच की पराकाष्ठा को छूना चाहते हैं तो बंजी जंपिंग से बेहतर और कौन सा तरीका हो सकता है?

Life is Like Bungee Jumping
Life is Like Bungee Jumping
Thinking Adventure 😊
Thinking Adventure 😊

 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके विषय से संबंधित अन्य सामग्री पढ़ सकते हैं 👇

7 thoughts on “Bungee Jumping: Thrill Of Playing With Death”

  1. एस के सिंह

    साहसिक रोमांच की उम्र होती है,किंतु
    क्या आप पुनः रोमांचित ………

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top